कार और बाइक के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते? जो आपको पता है असल में वो नहीं है असली वजह, जानें अभी

0
अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्ते सड़क पर चलती हुई गाड़ियों, जैसे कार या बाइक के पीछे भागने लगते है, जबकि पैदल चलने वालों को वे कुछ नही करते हैं. कुछ कुत्ते कई किलोमीटर तक गाड़ियों का पीछा करते हैं, जिससे लोग डर या परेशान हो जाते है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं ? चलिए जानते है.

कार और बाइक के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते?

आपने कई बार देखा होगा कि कुत्ते अक्सर गाड़ी के टायरों पर पेशाब कर लेने है. विज्ञान बताया है कि यह टायरों से आने वाली दूसरे कुत्तों की गंध के कारण होता है. कुत्तों की सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ होती है और वे दूसरे कुत्तों की गंध को जल्दी पहचान लेते हैं. जब उन्हें हमारे गाड़ी के टायर पर किसी और कुत्ते की गंध मिलती है तो वह उस पर अपना निशान छोड़ना चाहते हैं, जिससे वे आक्रामक हो जाते हैं.

टायर से सूंघते है गंध

ज्यादातर कुत्ते गाड़ियों के टायरों पर पेशाब करते हैं ताकि दूसरे कुत्तों तक अपनी गंध पहुंचा सकें. जब आपकी गाड़ी किसी और इलाके से गुजरती है और वहां के कुत्ते आपके टायर पर किसी दूसरे कुत्ते की गंध सूंघते हैं, तो वे आपकी गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं. क्योंकि कोई भी कुत्ता अपने इलाके में किसी दूसरे कुत्ते की गंध पसंद नही करता हैं.

एक कारण ये भी हो सकता है

जानवरों की याददाश्त बहुत तेज होती है, जब किसी गाड़ी से उनके किसी साथी को चोट लग जाती है या उसकी मौत हो जाती है. बस इसी वजह से वह उस गाड़ी को खतरा समझते हैं और उसका पीछा करते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.