क्या मनोहर लाल खट्टर बनेंगे BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष? गीता श्लोक से दिया बड़ा संकेत

0

करनाल | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल स्थित BJP के कर्ण कमल कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया. इसके बाद, वे विधानसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने गीता का श्लोक पढ़कर जवाब दिया.

गीता श्लोक के माध्यम से दिया संदेश

पत्रकारों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर मनोहर लाल खट्टर ने श्रीमद्भगवद गीता का श्लोक “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि” पढ़ते हुए कहा कि हमें केवल कर्म करने पर ध्यान देना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह संगठन स्तर पर लिए जाएंगे.

संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया में जुटे खट्टर

खट्टर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी जिलों में नई कार्यकारिणियों का गठन किया जा चुका है. वह इन नई टीमों से संवाद कर रहे हैं. इससे पहले पानीपत में टीम से मुलाकात कर चुके हैं और अब करनाल में भी यह प्रक्रिया जारी है. संगठन की मजबूती और नए चेहरों को जिम्मेदारी देने के लिए यह आवश्यक प्रक्रिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.