ICICI बैंक की महिला अधिकारी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, ग्राहकों के एकाउंट से पैसे निकालकर शेयर बाजार में डुबोए

0

राजस्थान के कोटा में ICICI Bank की महिला रिलेशनशिप मैनेजर ने धोखाधड़ी करके करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये ग्राहकों के एकाउंट से निकाल लिए. इसके बाद अधिकारी साक्षी गुप्ता ने पैसों को शेयर मार्केट में लगाया और सारे पैसे डूब गए.

ICICI बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने ग्राहकों के साढ़े 4 करोड़ रुपये निकालकर ठगी की है.

ICICI Bank Fraud: राजस्थान के कोटा में ICICI Bank की महिला रिलेशनशिप मैनेजर ने धोखाधड़ी करके करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये ग्राहकों के एकाउंट से निकाल लिए. इसके बाद अधिकारी साक्षी गुप्ता ने पैसों को शेयर मार्केट में लगाया और सारे पैसे डूब गए. मामले का पता लगने पर ICICI बैंक DCM ब्रांच मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी साक्षी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

रुपये निकालने के लिए ग्राहकों के मोबाइल नंबर बदले

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षी गुप्ता ने ढाई साल में 41 ग्राहकों के 110 से ज्यादा खातों से 4 करोड़ 58 लाख रुपए निकाले थे. पैसे निकालने के लिए वो ग्राहकों के मोबाइल नंबर बदल देती थी. नंबर बदलने के बाद साक्षी ने ग्राहकों के डेबिट कार्ड और ओटीपी के जरिए पैसों का लेनदेन किया. इतना ही नहीं कई ग्राहकों की FD (Fixed Deposit) भी तोड़कर पैसे निकाल लिए.

घरवालों के पैसे भी शेयर मार्केट में गंवाए

पुलिस की जांच में पता चला है कि ICICI बैंक की महिला रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने अपने पिता के 40-50 लाख रुपये शेयर मार्केट में लगाए थे. इसके अलावा परिवा के कई लोगों के पैसे शेयर मार्केट में लगा चुकी थी. साक्षी ओटीपी के जरिए घरवालों के मोबाइल नंबर बदल देती थी, जिसके कारण घरवालों को इसकी जानकारी नहीं हुई.

ग्राहक FD की जानकारी लेने पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ

फरवरी 2025 में एक ग्राहक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की जानकारी लेने ब्रांच पहुंचा था. जब उसने ब्रांच में पूछताछ की तो पता चला कि FD तो टूट चुकी है. जब उसने ब्रांच मैनेजर से शिकायत की तो मामले में खुलासा हुआ. इसके बाद 18 फरवरी को पुलिस ने आरोपी साक्षी गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.