मनरेगा: अनुसूचित जनजाति को जनसंख्या के आधार पर काम उपलब्ध कराया जायेगा
Ranchi : राज्य सरकार ने जनसंख्या के आधार पर मनरेगा योजना से अधिक से अधिक अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों को काम उपलबध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मनरेगा कार्य में जनसंख्या के अनुरूप में अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा है. इस संबंध में सभी उप विकास आयुक्त व प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है. प्रखंडवार जनसंख्या के आधार पर मनरेगा जॉब कार्डधारी श्रमिमकों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दया गया है. इस संबंध में मनरेगा आयुक्त मृत्यूजंय कुमार बर्णवाल ने बताया है कि प्रखंडवार जनसंख्या के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी जिला को निर्देश दिए गये हैं, इसके लिए एससी जाति का सर्वे भी कराया गया है. प्रत्येक पंचायत में काम मांगों अभियान को तेज चलाने का भी निर्देश दिया गया है.