World Cup Champion Kranti Gaud: घर लौटेंगी वर्ल्ड कप चैंपियन बेटी क्रांति गौड़, छतरपुर के घुवारा में होगा भव्य स्वागत

0


World Cup Champion Kranti Gaud: विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम की खिलाड़ी और मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ 7 नवंबर, शुक्रवार को अपने गांव घुवारा, छतरपुर लौटेंगी। वर्ल्ड चैंपियन क्रांति के स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही हैं।

वर्ल्ड चैंपियन क्रांति गौड़ का ऐसे होगा स्वागत

World Cup Champion Kranti Gaud: घर लौटेंगी वर्ल्ड कप चैंपियन बेटी क्रांति गौड़, छतरपुर के घुवारा में होगा भव्य स्वागत

11:30 बजे – प्लेन से खजुराहो पहुंचेंगी क्रांति गौड़

DM और SP ऑफिस में स्वागत

12:45 बजे क्रांति गौड़ कार से खजुराहो से छतरपुर पहुंचेंगी। DM, SP ऑफिस, SBI ब्रांच बगोता, ACC सीमेंट हैड ऑफिस और कृष्णा यूनिवर्सिटी में स्वागत किया जाएगा।

2:20 बजे गुलगंज पहुंचेंगी क्रांति

वर्ल्ड चैंपियन क्रांति गौड़ दोपहर 2 बजे गुलगंज पहुंचेंगी। बस स्टैंड, चॉपरिया सरकार दर्शन, श्री शशिकांत जी फार्म हाउस, टोल प्लाजा श्री रजऊ राजा, बंधा तिगड्डा पर स्वागत होगा।

3:10 बजे बड़ा मलहरा पहुंचेंगी क्रांति

विश्व विजेता क्रांति गौड़ के काफिले का मनोज यादव कृष्णा ढाबा, SDM ऑफिस, किशन फर्नीचर, बस स्टैंड, हरशिल अग्रवाल, मोनू देवड़िया द्वारा स्वागत किया जाएगा।

4:20 बजे घुवारा पहुंचेंगी क्रांति

वर्ल्ड चैंपियन क्रांति गौड़ शाम 4 बजकर 20 मिनट पर नगर पंचायत घुवारा में अध्यक्ष उनका तुलादान करेंगे। स्वागत के लिए लोग यहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद क्रांति गौड़ घर पहुंचेंगी और घर पर उनका अभिनंदन होगा।

वर्ल्ड कप में क्रांति गौड़ का प्रदर्शन

kranti goud wckranti goud wc

मीडियम पेसर क्रांति गौड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में 3 ओवर का स्पेल किया था, इसमें वे काफी किफायती रहीं। उन्होंने सिर्फ 16 रन दिए, हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला। क्रांति ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे, इसके लिए उन्हें उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले 8 मैचों में 9 विकेट लिए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.