World Emoji Day History : इमोजी के बिना अधूरी है चैटिंग, क्या आप जानते हैं कैसे हुई थी इसकी शुरुआत? जानिए इन इमोजी का मतलब
World Emoji Day 2025: आज के डिजिटल युग में चैटिंग का मतलब सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रह गया है। इमोशंस को बयां करने के लिए अब लोग इमोजी का खूब इस्तेमाल करते हैं। इसी इमोजी कल्चर को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 17 जुलाई को ‘विश्व इमोजी दिवस’ (World Emoji Day) मनाया जाता है।

कैसे हुई थी इमोजी की शुरुआत?
इमोजी की शुरुआत साल 1999 में जापान के टोक्यो शहर से हुई थी। जापानी आर्टिस्ट शिगेताका कुरिटा (Shigetaka Kurita) ने सबसे पहला इमोजी सेट तैयार किया था, जिसमें 176 इमोजी शामिल थे। इनका उद्देश्य मोबाइल टेक्स्टिंग को और ज्यादा एक्सप्रेसिव बनाना था। बाद में, 2010 में यूनिकोड कंसोर्टियम (Unicode Consortium) ने इमोजी को आधिकारिक मान्यता दी, जिसके बाद ये सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स (iOS, Android, Windows) पर दिखाई देने लगे।
ये भी पढ़ें : Bihar Free Bijli: प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, फ्री मिलेगी 125 यूनिट बिजली, 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को होगा सीधा फायदा
17 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व इमोजी दिवस?

इस दिन को चुनने की वजह भी एक इमोजी ही है। कैलेंडर इमोजी में जो तारीख दिखाई देती है, वह 17 जुलाई होती है। इसी कारण इस तारीख को ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ के तौर पर चुना गया। इस दिन की शुरुआत 2014 में Emojipedia के फाउंडर जेरेमी बर्ज (Jeremy Burge) ने की थी।
इमोजी बन गए हैं डिजिटल भाषा का हिस्सा
आज इमोजी सिर्फ चैटिंग टूल नहीं, बल्कि ग्लोबल डिजिटल लैंग्वेज बन चुके हैं। ये बातचीत को रोचक बनाते हैं और बिना शब्दों के भावनाएं व्यक्त करने में मदद करते हैं। चाहे व्हाट्सएप पर चैटिंग हो या इंस्टाग्राम पर मैसेज, हर जगह इमोजी का चलन तेजी से बढ़ रहा है।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इमोजी:
-
😂 (Face with Tears of Joy): जब कोई बात बहुत फनी लगती है
-
❤️ (Red Heart): प्यार जताने के लिए
-
🥺 (Pleading Face): मासूमियत या इमोशनल अपील के लिए
-
😍 (Heart Eyes): प्यार या आकर्षण दिखाने के लिए
-
🤣 (Rolling on the Floor Laughing): हद से ज्यादा हंसी आने पर
कुछ लोकप्रिय इमोजी और उनके सही अर्थ:
-
😊 (Smiling Face with Smiling Eyes): हल्की खुशी या शालीनता
-
🙏 (Folded Hands): धन्यवाद, माफी या प्रार्थना
-
😢 (Crying Face): उदासी या निराशा
-
😎 (Sunglasses Face): आत्मविश्वास या ‘कूल’ दिखाने के लिए
-
💯 (100): किसी बात से पूरी तरह सहमत होने पर
-
🔥 (Fire): कुछ ट्रेंडिंग या जबरदस्त हो
-
💔 (Broken Heart): दिल टूटने या दुख जताने के लिए
-
🤔 (Thinking Face): सोचने या संदेह जताने के लिए
इमोजी अब हैं म्यूजियम का हिस्सा भी
इतना ही नहीं, 2016 में इमोजी का पहला सेट न्यूयॉर्क के एक म्यूजियम में भी रखा गया, जिससे इन्हें वैश्विक पहचान मिली। इमोजी आज हमारी डिजिटल बातचीत का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ये न सिर्फ शब्दों को संक्षिप्त करते हैं, बल्कि भावनाओं को सीधे और सटीक रूप से व्यक्त करने में भी मदद करते हैं। ऐसे में 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाना इस डिजिटल युग में संवाद की इस नई भाषा को सम्मान देने जैसा है।
ये भी पढ़ें : Today Latest: संजीव सचदेवा बने मप्र के 29वें चीफ जस्टिस, RCB विक्ट्री परेड में भगदड़ का कारण लापरवाही- रिपोर्ट