WTC Final: जोश हेजलवुड का दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड में अभी तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इस मैचों की 22 पारियों में खेलते हुए उन्होंने 26.07 की गेंदबाजी औसत से 52 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 विकेट का रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेजलवुड का प्रदर्शन :-
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच साल 2016 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 15 पारियों में 26.55 की गेंदबाजी औसत के साथ 34 विकेट लिए हैं।
वहीं अफ्रीका की टीम के खिलाफ उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/89 विकेट का रहा है। अपने पूरे टेस्ट करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट (76) इंग्लैंड के खिलाफ लिए हैं।
WTC 2023-25 के चक्र में हेजलवुड के आंकड़े :-
WTC 2023-25 के चक्र में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज हेजलवुड के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 13 टेस्ट की 34 पारियों में खेलते हुए 19.68 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 57 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा इस बीच उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार ही 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/31 विकेट का रहा है। इस टीम के लिए उनसे ज्यादा विकेट नाथन लियोन (66), मिचेल स्टार्क (72) और पैट कमिंस (73) के नाम है।
जोश हेजलवुड का टेस्ट करियर :-
जोश हेजलवुड ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 72 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 135 पारियों में 24.57 की उम्दा गेंदबाजी औसत के साथ 279 विकेट लिए हैं।
वहीं इस दौरान उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/67 विकेट का रहा है। इसके अलावा इस साल हेजलवुड अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए भी दिखाई दिए थे, क्यूंकि उन्होंने चोट से उबरने के बाद वापसी की थी।